गिरडीह, अप्रैल 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि छोटकी खरगडीहा पंचायत से हावड़ा पहुंची चार किशोरियों की शीघ्र ही घर वापसी होगी। इस मामले पर कार्यालय से लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है। कहा कि बंगाल चाइल्ड सोसाइटी में चारों किशोरी सुरक्षित है। किशोरियों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और बंगाल सीडब्ल्यूसी झारखंड सीडब्ल्यूसी को किशोरी को सौंपेगी। कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने पर सीडब्ल्यूसी किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप देती, लेकिन एफआईआर नहीं होने से प्रक्रिया के तहत किशोरियों की वापसी होगी। कैबिनेट मंत्री ने रविवार को दिल्ली से दूरभाष पर इस संवाददाता को इसकी जानकारी दी है। बतला दें कि भाजपा नेता सह छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्म...