बिजनौर, नवम्बर 23 -- अधिक से अधिक शीघ्र प्रजाति के गन्ने की बुवाई कराने को गन्ना विभाग जोर देगा। फरवरी मार्च में होने वाली गन्ना बुवाई के दौरान किसानों को 18231,13235,16202,15023 और 0118 गन्ना प्रजाति की बुवाई कराई जाएगी। अधिक से अधिक शीघ्र प्रजाति का गन्ना बुवाई के लिए किसानों को जागरुक किया जाएगा। किसानों की पहली पसंद 0238 गन्ना प्रजाति थी। किसान को इस गन्ना प्रजाति ने मालामाल कर दिया। शानदार उत्पादन से किसानों के चेहरे खुश थे लेकिन बीमारी के चलते किसानों को इस प्रजाति को छोड़ना पड़ा है। जिले में काफी किसानों ने 0238 के अलावा अन्य गन्ना प्रजातियों की बुवाई की। इस दौरान कुछ चीनी मिलों ने किसानों का दूसरी प्रजाति का गन्ना लेने से इंकार भी किया। जो शीघ्र प्रजाति है उनमें से कई प्रजाति से किसान खुश नहीं है। गन्ना विभाग अब किसानों को शीघ्र प्र...