हाथरस, अगस्त 26 -- शिष्य लगाएंगे गुरु के नाम पौधे संजोंगे याद शिष्य लगाएंगे गुरु के नाम पौधे संजोंगे याद हाथरस। शिक्षक दिवस के मौके पर शिष्य गुरु के नाम पौधरोपण करेंगे। शिष्य गुरु की यादों को संजोन के लिए पौधों की खुद देखभाल भी करेंगे। जिले के विधालयों में बीएस के निर्देश पर पौधरोपण को अमलीजामा पहनाया जाएगा। वन विभाग द्वारा पौधरोपण की कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग की जाएगी। डीएफ राकेश चंद्र यादव का कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर शिष्य गुरु के नाम जिले के विधालयों में पौधरोपण करेंगे। पौधरोपण को लेकर तैयारियां पूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...