मोतिहारी, जुलाई 11 -- मोतिहारी/ बंजरिया, हिटी। आषाढ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि पर नगर सहित जिले में गुरु महोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर के पतंजलि योग समिति के कार्यालय, वेद विद्यालय, गायत्री शक्ति पीठ, देवराहा बाबा आश्रम, पतौरा के स्वामी आत्मप्रकाशानंद आश्रम तथा पराम्बा शक्ति पीठ में बड़ी संख्या में शिष्यों ने अपने- अपने गुरुदेवों की पूजा कर कुशलता व प्रगति की कामना की। मुख्य कार्यक्रम अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ में आयोजित किया गया था। जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं व पुरुष श्रद्धालुओं ने स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज चंचल बाबा की पूजा की। वहीं चंचल बाबा ने उपस्थित शिष्यों से सदमार्ग पर चलने, परोपकार करने, अपने समान दूसरों को समझने ,बड़ों का सम्मान और छोटों से स्नेह करने की सीख दी। इस क...