गंगापार, सितम्बर 4 -- शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पूजन कर शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर एमवी कान्वेंट स्कूल एण्ड कालेज गौहनिया में चेयरमैन डा वाचस्पति विधायक बारा ने प्रिंसिपल शवी फात्मा सहित अन्य शिक्षकों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह दिन न केवल डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि देशभर के शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत को भी नमन करता है। इसी क्रम में ग्रीन फील्ड्स एकेडमी गौहनिया में शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य शैली दुबे ने शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे पथ प्रदर्शक, मार्गदर्शक और चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण, भविष्य निर्माण के प्रेरणास्रोत होते हैं। करमा स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में भ...