पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के धरने ने छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा लटका दी है। सोमवार से छात्र-छात्राओं की दो दिवसीय मासिक परीक्षा शुरू हो गई है, लेकिन विद्यालयों में मासिक परीक्षा लेने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं ही नही हैं। केवल अतिथि शिक्षक ही मौजूद हैं, जो केवल अपने मूल विषय ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उन्होंने अपने संबंधित विषय की ही मासिक परीक्षा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...