लोहरदगा, अप्रैल 27 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बाल सभा कार्यक्रम आयोजित कर शिशु भारती, बाल भारती और किशोर भारती का गठन किया गया। अध्यक्ष आर्यन कुमार, पल्लवी कुमारी उपाध्यक्ष, कार्तिक उरांव अनुशासन प्रमुख, आशीष कुमार और रीतिका कुमारी स्वच्छता प्रमुख, नरेंद्र और रेशमा कुमारी सांस्कृतिक प्रमुख, रविकांत, शीतल और काजल कुमारी जयंती प्रमुख अंकुश, राहुल और प्रेमिका कुमारी जल प्रमुख कृष, प्रदीप और दीपिका कुमारी चिकित्सा प्रमुख रूपेश कुमार,अमन कुमार और तेजस्वी कुमारी योग प्रमुख जागृति और तेजस्वी कुमारी का चयन किया गया। वही रूपेश कुमार को सचिव, आयुष कुमार, ज्योति कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्रधानचार्य बिमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि शिशु भारती में प्रमुख पद अध्यक्ष, उपाध्याय सचिव और कोषाध...