बोकारो, अगस्त 15 -- बोकारो। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा अरूण से पंचम तक के भैया-बहनों ने राधा और कृष्ण के रूप में सजकर पूरे विद्यालय प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमिला सिंह ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागृति पैदा होती है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा इन प्रतियोगिताओं में माताओं का अधिक योगदान होता है। इसलिए हमारी संस्कृति में माताओं को प्रथम गुरु कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...