बोकारो, सितम्बर 6 -- जरीडीह बाजार। अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय तथा पुरातन भैया-बहनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। सचिव व प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व भैया-बहनों की उपस्थिति विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी है। आप सबकी उपलब्धियां विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। सम्मेलन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गईं वर्तमान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन पूर्व छात्र नीरल कुमार ने किया...