लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्नेह मिलन और विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदेश्वर साहू, संस्थापक सदस्य रामलाल महतो, जगदीश साहू और प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता, ओंकार और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गयी। प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनुशासन और आत्मविश्वास से परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है। अध्यक्ष सुदेश्वर साहू ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर केवल बच्चों को शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और राष्ट्रभक्ति का भाव भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार...