चतरा, नवम्बर 13 -- प्रखण्ड मुख्यालय के बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अध्यनरत उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को पुरस्कर वितरण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष वासुदेव तिवारी,सचिव रुद्रनाथ दांगी, प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा,सहित प्रबंधन समिति के सदस्य रामचंद्र राम, दीपक श्रीवास्तव,अनिल कुमार व अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल एवं फुटबॉल मैच सहित विभिन्न प्रतियोगियों में उत्कृष्ट बच्चों के बीच अतिथियों एवं विद्यालय के आचार्यों द्वारा मेडल एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीच- बीच में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति गानों पर नृत्य प्रस्...