चतरा, फरवरी 13 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पत्थलगड्डा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। मालूम हो कि मंत्रों उच्चारण के साथ बुधवार को अंचलाधिकारी उदल राम, प्रबन्धन समिति अध्यक्ष बासुदेव तिवारी, सचिव रुद्रनाथ दांगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा, सहित अन्य लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी के फोटो पर विधिवत् पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया। प्रखंड क्षेत्र के साथ ही विभिन्न गांवों में भी बुधवार को विधिवत् पूजा अर्चना की गई। विद्यालय में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय परिवार की ओर से सीओ उदल राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के द...