देहरादून, मई 28 -- महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में विद्यालय के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ सिविल जज शमशाद अली, अधिवक्ता अरूण गोयल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने किया। मुख्य अतिथि सिविल जज शमशाद अली ने छात्र छात्राओं को मोटर व्हीकल अधिनियम एवं घरेलू हिंसा पर विस्तार से जानकारी दी व कहा कि सभी आज सभी छात्र शिक्षार्थी है, व कल सभी भारत के भविष्य निर्माता होगें। इसलिए हमें अच्छी शिक्षा के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना है, अपने कर्तव्यों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के कम उम्र के छात्र छात्राएं दुपहिया वाहनों का प्रयोग किसी भी स्थिति में न करें। साथ ही उन्होंने घरेलू हिं...