नवादा, मई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिशु विजेता का दत्तक ग्रहण कर आह्लादित अजय शंकर त्रिपाठी व कंचन त्रिपाठी ने कहा कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया और इसके साथ ही तीन साल इंतजार खत्म हो गया। दत्तक ग्रहण से जहां ममता सजीव हुई वहीं, त्रिपाठी दंपत्ति का सपना भी साकार हो गया। बुधवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा जमशेदपुर (झारखंड) के दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु विजेता कुमारी को गोद दिया गया। शिशु को प्राप्त करते ही दंपत्ति अत्यंत भावुक हो गए। यह दत्तक ग्रहण, केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार के बेंटपदहे पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन, 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर विधिवत रूप से संपन्न किया गया। इ...