मथुरा, नवम्बर 6 -- विद्या भारती द्वारा आयोजित शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता-2025 में विनोद कुमार कोयला वाले सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम एक बार फिर से लहराया। अलीगढ़ के दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर, कासिमपुर पावर हाउस हुई प्रतियोगिता में लगभग 16 विद्यालयों ने भाग लिया। विनोद कुमार कोयला वाले विद्यालय के सभी 11 बालकों ने 2 गोल्ड, 6 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। प्रधानाचार्या संगीता चौहान ने कहा कि अध्यापिका सरिता मिश्रा एवं अर्चना चौधरी का विद्यार्थियों की सफलता में विशेष योगदान रहा। विद्यालय की समिति, प्रधानाचार्या एवं समस्त परिवार ने इस सफलता की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...