मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सवाईकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों एचपीवी का टीका लगाया जाना है। इसको लेकर बुधवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में एएनएम की ट्रेनिंग हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने की। प्रशिक्षण में एएनएम को बताया गया कि टीका सिंगल डोज है। किशोरियों को 0.5 एमएल दवा इंजेक्शन के माध्यम से दी जाएगी। जिले में 660 किशोरियों को टीका लगेगा। सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में टीकाकरण होगा। ट्रेनिंग के बाद डॉ चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सभी सहयोगियों के साथ दवा का विपरीत प्रभाव होने पर बचाव के उपायों पर बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन रूम, चेंजिंग रूम और वेटिंग रूम बनाए जाएंगे। टीकाकरण के समय एक शिशु रोग विशेषज्ञ ट...