भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के पास स्थित 150 केवीए के डीजी सेट (डीजल जेनरेटर सेट) में गुरुवार को लगी आग के मामले की बरारी पुलिस जांच करेगी। साथ ही मायागंज अस्पताल में लगे लिफ्ट को अज्ञात द्वारा तोड़े जाने के मामले की भी बरारी पुलिस जांच करेगी। इन दोनों मामले को लेकर मायागंज अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी ने बरारी पुलिस को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि इस बाबत अस्पताल अधीक्षक का आवेदन मिल गया है। इन दोनों मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डेढ़ माह में तीन लिफ्ट के टूट चुके हैं ग्रिल बताया जाता है कि बीते डेढ़ माह के अंदर अस्पताल में लगे तीन लिफ्ट के ग्रिल को तोड़कर लिफ्ट क...