धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की सीटों में बढ़ोतरी की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने शिशु रोग (पेडियाट्रिक्स) और एनेस्थीसिया विभाग में पीजी कोर्स शुरू करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को आवेदन भेजा जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि दोनों विभागों में एक-एक प्रोफेसर हो गए हैं, इसलिए आगामी सत्र में ही सीट आवंटन की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि दोनों विभागों में प्रोफेसर के पद रिक्त पड़े थे, इसलिए इस साल शुरू होने वाले सत्र के लिए इन विभागों में पीजी कोर्स के लिए आवेदन भेजना संभव नहीं हो पाया। पीजी कोर्स के लिए एनएमसी के मानकों के अनुसार विभाग में कम-से-कम एक प्रोफेसर होना आवश्यक होता है। झारखंड सरकार ने सोमवार को विभागी...