भभुआ, नवम्बर 19 -- भगवानपुर, रामपुर, कुदरा, मोहनियां प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम अस्पताल के स्टाफ नर्स, एएनएम तथा प्रसूताओं को किया जागरूक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह शुरू किया गया है। जिले में 15 नवंबर से शुरू यह अभियान 21 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना तथा जन्म के बाद होने वाली मौत को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाना है। सिविल सर्जन डॉ. चन्देश्वरी रजक ने बताया कि वर्ष 2014 में भारत ने वैश्विक नवजात कार्य योजना के अनुरूप भारत नवजात कार्य योजना शुरू करने वाला पहला देश बनकर महत्वपूर्ण कदम उठाया था। अस्पताल में नवजात देखभाल, सुरक्षित प्रसव, समय पर टीकाकरण और मातृ-स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयो...