गोड्डा, फरवरी 20 -- पथरगामा। पथरगामा के प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड सरकार के टेक्निकल सहयोगी फाउंडेशन के द्वारा शिशु मृत्यु दर में कमी के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण डॉक्टर मोहन पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के निर्देशन में हुआ। अंतिम दिन बुधवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) एवं प्रभारी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। मोहम्मद मजहर ने प्रोजेक्ट के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर प्रशिक्षण समाप्त किया। इस दौरान, शून्य से पांच वर्ष के बच्चों में होने वाली सामान्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, विभिन्न रोगों के लक्षणों की पहचान, उपचार और डिजिटल विधि से कागजी कार्यों की कमी को भी बताया गया, जिससे दैनिक कार्यों मे...