कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक प्रमंडलीय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पटना यूनिसेफ के विशेष टीम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीमांचल के अलावा कटिहार के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, चिकित्सक और संबंधित कर्मी शामिल हुए। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक गर्भवती महिला और नवजात शिशु को नि:शुल्क, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में की जा रही पहल पर विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने बताया कि सुम...