सीवान, जून 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में शिशु मृत्यु दर को शून्य स्तर पर लाने के उद्देश्य से दस्त रोकथाम अभियान चलाया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने को लेकर विभिन्न विभागों के समन्वय व सहभागिता से इसे सफल बनाना है। कार्यक्रम तहत आशा द्वारा पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों वाले घरों में प्रति बच्चा एक ओआरएस पैकेट व 14 जिंक की गोली का वितरण किया जाना है। साथ ही आशा द्वारा दस्त से बचाव, स्वच्छता तथा दस्त होने पर ओआरएस व जिंक के प्रयोग संबंधी परामर्श माता-पिता व अभिभावक को प्रदान किया जाना है। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय एवं सहभागिता से 15 जुलाई से 14 सितंबर 2025 (दो माह) तक इस अभियान का...