बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- श्रीकांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में नारी शक्ति के गुण तथा दायित्व को लेकर चर्चा की गई। पुलिसकर्मियों द्वारा नारी सशक्ति करण को लेकर मार्ग प्रशस्त किया। मंगलवार को श्री कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की समक्ष दीप जलाकर किया। राधा अग्रवाल व मधु शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में समाज के प्रति महिलाओं के दायित्व, नारी शक्ति के गुण, परिवार के प्रति भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट का युग है। जिसमें लाभ तथा हानि दोनों ही सामने आ रहे हैं। प्रत्येक महिला को इंटरनेट का उपयोग महत्वपूर्ण स्थान पर करना चाहिए। अनावश्यक उपयोग करने से घर के कामकाज तथा बच्चों की देखभाल में दिक्कत आ रही है। इससे समाज...