गढ़वा, अगस्त 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तरीय राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ आचार्य अशोक कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे परिधानों और मुकुट बांसुरी व विभिन्न आभूषणों से सजे नन्हे -नन्हे कान्हा और राधा के मनमोहक रूप से आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई पड़ रहा था। यह कार्यक्रम दो वर्गों शिशु वर्ग व बाल वर्ग में आयोजित था। कुल 36 बहनों की सहभागिता थी। बहनों के द्वारा राधा कृष्ण पर आधारित कई आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जो सभी को आनंदित व उत्साहित कर दिया। प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें कर्मयोगी बनने की प्र...