रांची, अगस्त 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव में रविवार को विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रांची विभाग के तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता को शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग में बांटकर आयोजित किया गया, जिसमें डकरा, मोरहाबादी, रामगढ़ व बेड़ो संकुल के विद्यालयों से आए लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में वैदिक गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, संस्कृत, संस्कृति बोध, कथा कथन, मूर्ति कला, आचार्य पत्र वाचन एवं त्वरित भाषण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सफल छात्रों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अंजय पेचरीवाल, नकुल कुमार शर्मा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष फतेह चंद्र अग्रवाल, गिरधारी महतो, राम लखन महतो, मदन कुमार केसरी, निगरानी समिति सदस्य घू...