गढ़वा, अप्रैल 30 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा दादी, नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के सभापति के तौर पर लक्ष्मी कांत प्रजापति व देवंती देवी थे। उसके अलावा संरक्षक बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, बबन साह, कामेश्वर साह ( भूमि दाता ), सचिव राम सुरेश राम, प्रधानाचार्य जयंत कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सरस्वती वंदना के बाद प्रधानाचार्य जयंत ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा आज के परिवेश में लोग पाश्चात्य संस्कृति को अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। संयुक्त परिवार बिखरता जा रहा है। बच्चे दादा दादी के साथ बैठना तक पसंद नहीं कर रहे हैं । उसके कारण हमारी अपनी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है । यहां तक कि लोग वृद्धाश्रम का भी सहारा लेना प्रारंभ कर दिए हैं। सर...