मथुरा, नवम्बर 12 -- नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने विद्या भारती की क्षेत्रीय शारीरिक प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं उन्होंने चैपियनशिप भी अपने नाम की है। इसका आयोजन अमरोहा में किया गया था। इसमें शिशु मंदिर के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर कई गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियनशिप जीती है। प्रधानाचार्य चौ. मोहन सिंह ने कहा कि खेलों से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी हैं। इनसे प्रतिभा उजागर होती है। यही बच्चे भविष्य में नाम रोशन करते हैं। सफल विद्यार्थियों से चरित्रवान, राष्ट्रभक्त युवा निर्माण होता है। प्रबंध समिति के डा. जगदीश अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, अमित चतुर्वेदी, मधु अग्रवाल, डा. बलराम अ...