रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- सितारगंज, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिसौना के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। शनिवार को आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता डॉ. विजयपाल ने विद्या भारती की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। बालाजी एक्शन कंपनी के सीएसआर हेड अभिषेक श्रीवास्तव ने विद्यालय को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शिशु गीत, योग नृत्य, मराठी एकल नृत्य और आनंदी ड्रामा की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने अपने बाल्यकाल के प्रेरक प्रसंग साझा कर बच्चों को प्...