लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाज में ईमानदारी और नैतिकता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा की दो छात्राओं इशिका आर्य एक्का और सिद्धि शर्मा ने एक बहुमूल्य सोने की चेन उसके असली स्वामी तक पहुंचाने का नेक कार्य किया। ज्ञात हो कि तीन फरवरी को सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अक्षरारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर लोहरदगा निवासी विनोद कुमार राय और उनकी धर्मपत्नी सुमन राय अपने पोते के अक्षरारंभ संस्कार के लिए स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान दुर्भाग्यवश सुमन राय की सोने की चेन गुम हो गई। जिसकी उन्होंने बहुत तलाश की। लेकिन वह नहीं मिल सकी। 17 फरवरी को स्कूल की दो छात्राओं इशिका आर्य एक्का और सिद्धि शर्मा को स्कूल परिसर में एक सोने की चेन प्राप...