हापुड़, जुलाई 5 -- पिलखुवा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध रामानुज दयाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। कमल कुमार ने बताया कि बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि शिशुओं को अनुशासन और कर्तव्य पथ पर चलने की सीख हमेशा याद रखनी चाहिए। जिससे वो हमेशा सच्चाई, प्रयास और मेहनत के बल पर आगे बढ़े। इस दौरान ग्राम भारती के आचार्य वीरभद्र, अर्चना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...