नैनीताल, मई 7 -- गरमपानी, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी में बुधवार को शिशु भारती के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकैंची धाम तहसील की तहसीलदार नेहा टम्टा और त्रिभुवन पाठक रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शीला बोहरा को शिशु भारती अध्यक्ष, वर्तिका जलाल को उपाध्यक्ष, रीति कनवाल को सेनापति, हार्दिक साह को मंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसीलदार नेहा टम्टा ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक संस्कारित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनना है। सभी विद्यार्थी देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, सांस्कृतिक वातावरण एवं शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की। यहां विद्यालय के अध्यक्ष यशपाल आर्य...