बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। शिशु बाल मंदिर गोमिया में वार्षिक उत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत फिर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संचालन प्राचार्य नरेश प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अमर कुमार सोनी ने निजी मद से पांच ग्रीन बोर्ड विद्यालय को दिया। कहा कि यह विद्यालय काफी दिक्कत व मुश्किलों से जूझते हुए आज अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। प्राचार्य व शिक्षकों ने कम संसाधन में बेहतर कार्य कर एक मिशाल कायम किया है। राकेश कुमार ने भी संबोधित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के शिवम कुमार, रोशन कुमार व रिया कुमारी तथा प्रयोजना प्रतियोगिता में सार्थक सोनी, अर्जुन रवानी व अनमोल कुमार ने बाजी मारी। विद्यालय के महासचिव रामचन्द्र प्रसाद, भाजपा नेता सह गोमिया के साहु समाज के अध्यक्ष दुलाल प्रसाद, सीपीआइ ...