रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। समग्र शिक्षा के आगामी बजट निर्माण और कार्य योजना को तैयार करने के लिए 3-18 आयुवर्ग के आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉप आउट बच्चों के चिन्हितीकरण के लिए राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर शिशु पंजी सर्वे कराया जाना है। सर्वे से पूर्व विद्यालय स्तर पर प्रथम चरण में हैबिटेशन मैपिंग का कार्य पूरा किया जाना है। इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिलास्तरीय एमआईएस की टीम, आउट ऑफ स्कूल प्रभाग प्रभारी, एडीपीओ शामिल हुए। कार्यशाला में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि पदाधिकारी 11 दिसंबर, 2025 तक हैबिटेशन मैपिंग का क...