रांची, जनवरी 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने डहर 2.0 पोर्टल के माध्यम से हो रहे शिशु पंजी सर्वे की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने जिलों को नगर निकाय चुनावों की घोषणा से पूर्व हर हाल में शिशु पंजी सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। शशि रंजन ने कहा कि किसी भी वक्त निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है, ऐसे में पदाधिकारी लापरवाही ना बरतें और समय रहते शिशु पंजी का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सीए...