उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम निनावली जागीर में शिशु डिलीवरी सामान के भुगतान का झांसा देकर एक ग्रामीण से ऑनलाइन ठगी की गई। मामला जानकारी में आने के बाद ही त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी की गई राशि में से 8,853 पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। ग्राम निनावली जागीर निवासी ईशेन्द्र सिंह ने थाना रामपुरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों ने शिशु डिलीवरी सामान के भुगतान से संबंधित बातों में उलझाकर उनसे ऑनलाइन माध्यम से 9,853 की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर साइबर सेल से समन्वय स्थापित किया गया। कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रजनीश कुमार एवं कांस्टेबल मिथिलेश कुमार के सहयोग से ठग...