जहानाबाद, मार्च 4 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के अस्पताल में प्रसव कराने के लिए जागरूकता बढ़ी है। अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रसव लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में जनवरी महीने में 247 शिशु का जन्म हुआ। वहीं 20 फरवरी तक 117 शिशु का जन्म हुआ। अस्पताल में प्रसव सुरक्षित की माना जाता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि अस्पताल में जन्म लेने वाले सभी शिशु सुरक्षित हैं। दो महीने में एक भी नवजात शिशु की मौत नहीं हुई है। अस्पताल में प्रसव के लिए सुविधाएं अच्छी हुई है। इससे लोगों का विश्वास बढ़ा है। फिर भी बिचौलिए लोग सक्रिय होकर रोगियों को झोलाछाप डॉक्टरों के पास भेज देते हैं। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल से शिशुओं के जन्म मृत्यु का आंकड़ा प्राप्त हुआ है उसके अनुसार दो महीना में शिशु मृत्यु दर ...