हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित टीका उत्सव माह दिसंबर का बुधवार को सीएमओ डॉ. राजीव रॉय द्वारा आगरा रोड स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी पर नवजात बच्चों को वैक्सीन की खुराक पिलाकर किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजीव रॉय ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसंबर माह को टीका उत्सव के रूप में मानाया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के छूटे समस्त 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों, 10 व 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। टीका उत्सव नियमित टीकाकरण माइकोप्लान के अनुसार बुधवार, शनिवार अन्य निर्धारित टीकाकरण दिवसों एवं फिक्स साइड जिला महिला चिकित्सालय, अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी, रानी के नगला, सादाबा...