बोकारो, अगस्त 18 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। करीब सात माह के नवजात बच्चे की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने तत्काल सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया जबकि उक्त बच्चे को जन्म देने वाली मां पैरों कुमारी पति लखन सोरेन(21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार की रात्रि 11 बजे की है। क्या है मामला: बताया जाता है कि बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के बनाचास गांव निवासी लखन सोरेन की पत्नी पैरों देवी ने अपने ससुराल बनचास में रविवार की शाम बजे समय से पूर्व एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था लेकिन उसका फुल नही निकाले जाने के कारण जब उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई तो उसे एक निजी वाहन से रात्रि करीब 11 बजे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम...