रुडकी, अगस्त 7 -- मरगूबपुर दीदाहेडी गांव में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की वर्षा शर्मा ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि शिशु को जन्म के बाद छह माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। इसके बाद दो वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान भी निरंतर जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोध बताते हैं कि स्तनपान शिशु को कई बीमारियों से बचाता है और मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करने में मदद करता है। मां के दूध से शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। इसके अलावा, यह कुपोषण से भी बचाव करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...