गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- ग्राउंड रिपोर्ट - एक साल में एमएनसीयू वार्ड में 1619 बच्चों को मिला उपचार - उपचार के दौरान 38 नवजात शिशुओं की हुई मौत - महिला अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुए वार्ड गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में चल रहे मातृ शिशु देखभाल केंद्र (एमएनसीयू लेबल-2) में एक साल के अंदर 1619 नवजात को उपचार मिला। हालांकि जांच और संसाधनों के अभाव में इलाज के दौरान 38 बच्चों की मौत हुई। वहीं, 490 बच्चों को मां के साथ रखकर रिकवर किया गया। इस पायलट प्रोजेक्ट से काफी हद तक दिल्ली की दौड़ खत्म हो गई है। एक साल पहले महिला अस्पताल में कम्युनिटी इंपॉवरमेंट लैब (सीईएल) के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मातृ शिशु देखभाल केंद्र (एमएनसीयू लेबल-2) शुरू किया गया था। एक साल में बड़ी उपलब्धि यह रही कि गाजियाबाद जिले में ही गं...