बरेली, दिसम्बर 20 -- भमोरा। तीन माह के एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। देवचरा के सनी कॉलोनी निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि उसके तीन माह के बेटे मदन मुरारी को शुक्रवार शाम सर्दी की शिकायत हुई थी। शनिवार दोपहर वह पत्नी आरती के साथ शिशु को लेकर वह बल्लिया के झोलाझाप के निजी क्लीनिक पर पहुंचे। आरोप है कि क्लीनिक पर एक युवक मिला, उसने क्लीनिक संचालक से फोन पर बात की। वहां बैठे युवक ने दवा दे दी। क्लीनिक पर मौजूद दो युवकों ने उसके बच्चे को देखा और दवा पिलाई। आरोप है कि दवा पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हे घर भेज दिया। बाद में बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे का शव के लिए पोस्टमार्टम को भेज है। उप निरीक्षक हीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्र...