लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- बेहजम। प्रसव के बाद नवजात की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और कुर्सियां तोड़ डाली। घटना के समय अस्पताल संचालक कहीं बाहर थे। लौटकर आए तो मामला पुलिस तक पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों में सुलह हो गई। बेहजम कस्बे के निजी अस्पताल में लौका गांव के रहने वाली महिला का प्रसव हुआ था। महिला की यहां नार्मल डिलीवरी हुई। इसके बाद नवजात की स्थिति गंभीर देखकर उसे लखीमपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही से प्रसव कराने का आरोप लगाया और हंगामा किया। रात में ही चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मामला देखा। सुबह दोनों पक्षों ने आपस मे बैठकर सुलह समझौता कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...