अमरोहा, अक्टूबर 28 -- ढवारसी, संवाददाता। थाना सैदनगली क्षेत्र के सकतपुर प्याऊ के नजदीक निजी अस्पताल में भर्ती शिशु की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही व इलाज का खर्च दिए बगैर शव न देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा किया। हालांकि, बाद में समझौता हो जाने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर अधेक निवासी लालमन ने बीती 17 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी प्रेमवती को आदमपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। शिशु को सांस लेने में दिक्कत के अगले दिन सकतपुर प्याऊ के नजदीक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। लालमन का कहना है कि चिकित्सक ने उसे भरोसा दिया था कि शिशु की हालत में सुधार है और सोमवार को उसे अस्पताल से डिस्चार...