लखनऊ, अगस्त 7 -- शिशु की अच्छी सेहत के लिए माताओं को छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए। इससे शिशु को अच्छा पोषण मिलता है। जिसे उन्हें कुपोषण से बचाया जा सकता है। शरीर में रोगों से लड़ने की ताकत रहती है। जिससे बच्चे बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं। यह बातें केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कही। वह गुरुवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में स्तनपान सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि स्तनपान के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है लेकिन समय-समय पर जागरुकता अभियान व काउंसलिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैंसर की आशंका कम हो जाती है। शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।इस मौके पर बेबी शो हुआ। जिसमें छह माह तक के बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसक...