रिषिकेष, जनवरी 30 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर में गुरुवार को आयोजित शिशुनगरी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान पांच लाख रुपये की विधायक निधि देने की घोषणा की। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस शिक्षणरूपी विद्यालय मंदिर में हमें संस्कारों, आचार-व्यवहार, नैतिक शिक्षा का बोध होता है। यहां बौद्धिक, मानसिक, भौतिक, शारीरिक शिक्षा प्रदान की जाती है, एक बच्चे से और बड़ों से किस तरह का व्यवहार अपनाना है, यह हमें शिशु मंदिर और विद्या मंदिर से ही प्राप्त होता है। कहा कि देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में शिशु मंदिर और विद्या मंदिर का मुकाबला करने वाले शिक्षण संस्थान नहीं हैं। मौके पर नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान, प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति हरगोपाल अ...