कानपुर, अक्टूबर 10 -- शिशुपुर पीएचसी के कर्मचारी इलाज के नाम पर ग्रामीणों से वसूली कर रहे हैं। ये आरोप अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला द्वारा लगाए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की है कि शिशूपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोई भी डाक्टर तैनात नहीं है। सिर्फ एक फार्मेसिस्ट यहां तैनात है। आरोप है कि वह रुपये लेने के बाद ही दवा देते हैं। उमेश शुक्ला ने कहाकि पीएचसी मे व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत सीएमओ व निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश सहित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे, ताकि फॉर्मेसिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ पीएचसी में डॉक्टर की तैनाती हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...