मऊ, अगस्त 8 -- मऊ। विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर गुरुवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में गाजीपुर तिराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और उनके शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा कि स्तनपान केवल शिशु का पहला आहार नहीं, बल्कि उसके जीवन की पहली सुरक्षा है। इससे न केवल नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मां और बच्चे के बीच आत्मीय संबंध भी प्रगाढ़ होता है। डॉ. एचएन सिंह ने कहा कि स्तनपान मां और बच्चे के बीच आत्मीयता का अद्भुत संबंध स्थापित करता है। डॉ. असगर अली सिद्दकी ने बताया कि स्तनपान एक प्राकृतिक वरदान है, जो शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखता है। इस अवसर पर डॉ. प्रतिमा सिंह, पूर्व अध्यक...