विकासनगर, अक्टूबर 6 -- महावीर प्रसाद जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकासनगर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद नौटियाल ने कहा कि शिशुओं के विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम है। सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष संजय विश्नोई व जयप्रकाश मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद नौटियाल ने विद्यालय की प्रगति, विद्यालय के क्रियाकलाप अभिभावकों के सम्मुख रखे। साथ ही शिशुओं के विकास में अभिभावक की भूमिका, संस्कार, पठन-पाठन आदि विषयों पर विस्तार से अभिभावकों के समक्ष रखा। इस अवसर पर 60 अभिभावकों ने बैठक में भाग लेते हुए अपने शिशुओं की समस्याएं विद्यालय आचार्य परिवार के समक्...