बेगुसराय, अप्रैल 22 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अंजना कुमारी ने क्षेत्र की सेविकाओं के साथ धूमधाम से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। इसके बाद बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए चेरियाबरियारपुर में प्रभातफेरी भी निकाली गई। इसमे दर्जनों सेविकाओ ने भाग लिया। प्रभातफेरी का नेतृत्व सीडीपीओ कर रही थी। इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि मां का दूध शिशुओं के लिए अमृत के समान होता है। जीवन के प्रथम एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार करना, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रचार प्रसार करना, पोषण ट्रैकर पर स्वपंजिकरण करने के लिए प्रचार प्रसार करना, बच्चों के पोषण के लिए माता का दूध पिलाने के लिए जागरूक करना आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर ...