जमुई, जून 16 -- झाझा,निज संवाददाता स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग वास करता है। शिशुओं के मानसिक विकास के लिए अच्छा स्वास्थ्य जरूरी है। पौष्टिक भोजन के अभाव में ही शिशु कुपोषण के शिकार होते हैं जिससे उनके शरीर का विकास नहीं हो पाता है। रविवार को उक्त बातें झाझा के एनडीए विधायक दामोदर रावत ने झाझा के छापा गांव में कही। श्री रावत अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वाधान में छापा गांव की महादलित बस्ती में खुले शिशु घर के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे। मौके पर मौजूद शिशुओं के माता-पिता एवं ग्रामीणों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने शिशुओं को शिशु घर में मिल रही सुविधाओं का लाभ अवश्य दिलाएं। साथ ही माताओं को समय पर अपने शिशुओं को शिशु घर अवश्य पहुंचाना चाहिए। विधायक ने लोगों से अपील की कि शिशु घर में उनके बच्चों को मी...